सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- नकुड रोड स्थित गौरव मित्तल के प्रतिष्ठान पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पंडित नाथीराम शर्मा ने दर्शकों को भागवत कथा का अध्याय सुनते हुए भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, जिसके बाद श्रद्धालु भाव विभोव हो गए। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने बाल लीलाओं के माध्यम से अनेक राक्षसों का वध किया, वह मथुरा व गोकुल वासियों को अनेक संकटो से बचाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। शेफाली गर्ग, अंजू गुप्ता, संजय गर्ग, अमित मित्तल, कमल, रानी, सुमन, प्रकाशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...