सहारनपुर, जुलाई 10 -- नानौता शुक्रताल से पधारे गौभक्त पुष्कर श्री कृष्ण जी महाराज ने श्रीमद भागवत सप्ताह यज्ञ के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी व गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। बुधवार को कथावाचक गौभक्त पुष्कर श्री कृष्ण महाराज ने बताया कि भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। उन्होंने कहा कि बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो तो वह तुरंत अपना मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो। भगवान की लीलाएं सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान रामभूल सिंह, मुकेश पाराशर, डा दिनेश पुंडीर, धर्मपाल अरोड़ा, दर्शन लाल अरोड़ा, संज...