बिजनौर, मई 1 -- श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर नित्य पूजन के साथ भगवान श्री ऋवदेव का विशेष पूजन किया गया। जैन श्रावक व श्राविकाओं ने इस दिन महादान के रुप में अनुसरण करते हुए अपनी समर्थता के अनुसार दान किया। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अक्षय तृतीया के मौके पर शास्त्री दिवाकर जैन के सानिध्य में श्री ऋवदेव का अभिषेक कर विश्व शांति व मानव जाति का कल्याण की कामना की। जितेंद्र जैन ने अक्षय तृतीया का जैन धर्म में महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैन श्रावक व श्राविकाएं इस दिन को महा दान के रुप में अनुसरण करते हुए अपनी समर्थता के अनुसार दान करते हैं। प्रधान दीपक जैन, मंत्री नीरज जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्री आदिनाथ चालीसा का पाठ प्रारम्भ कराया। पाठ के समापन के उपरान्त श्री मन्दिर जी के बाहर ईच्छू गन्ना रस का वितर...