वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, संवाददाता। ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान श्रीराम पर टिप्पणी करने के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपीएएमएल) यजुर्वेद विक्रम सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को निगरानी अर्जी पर सुनवाई टल गई। विपक्ष की तरफ से कोर्ट में किसी की उपस्थित नहीं होने से अब प्रकरण की सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। इसमें निगरानीकर्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी बनाया है। प्रकरण के अनुसार अधिवक्तता हरिशंकर पांडेय ने कोर्ट में रिवीजन अर्जी दाखिल की थी। कहा गया कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के बोस्टन में 21 अप्रैल को पहुंचे थे। वहां स्टूडेंट्स के साथ उनका एक सेशन था। सांसद राहुल ने भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिए थे। उन्होंने भगवान राम को 'पौराणिक' बताया था और उस युग पर बताई जाने वाली कहानियों को काल्पनिक कहा था। यही...