कुशीनगर, अगस्त 31 -- कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव टोला खैरवा निवासी एक समुदाय विशेष के युवक ने इंस्टाग्राम पेज पर भगवान श्रीराम पर अमर्यादित पोस्ट किया है। इससे नाराज बजरंग दल के नगर प्रमुख ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल के नगर प्रमुख राजन व्याहूत ने विशुनपुरा पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि थाना क्षेत्र के बांसगांव के टोला खैरवा निवासी एक युवक ने प्रभु श्रीराम पर अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। लड़के से इस बाबत पूछने पर उसने धमकी भी दी है। इस टिप्पणी से हिन्दू समुदाय तथा सनातन से जुड़े लोगों को गहरा आघात लगा है। इस पोस्ट से माहौल बिगड़ने की आशंका है। तहरीर के साथ ही किए गए पोस्ट के स्क्रीन शॉट की कापी भी नत्थी की है। विशुनपुरा पुलिस से तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की ह...