हापुड़, सितम्बर 20 -- श्री रामलीला समिति (रजि.) हापुड़ द्वारा दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में श्री आदर्श रामलीला मंडल (रजि.) वृंदावन मथुरा के अध्यक्ष व व्यास पवन देव चतुर्वेदी महाराज के नेतृत्व में मंचन हुआ। रावण बाणासुर के संवाद और भगवान शिव के धनुष का श्रीराम जी द्वारा क्षणभर में तोड़ने का मंचन हुआ। श्री रामलीला मंचन में बताया गया कि पुष्प वाटिका में प्रभु श्री राम जी व जानकी जी एक दूसरे कै नैनो को देखकर प्रसन्न होते है तथा दूसरी तरफ दस हजार के लगभग राजा शंकर के पिनाक धनुष का भंजन करने आए हुए है पर किसी भी राजा से धनुष पृथ्वी से हिला तक नहीं। जब किसी राजा से धनुष नही हिला तो इसे देखकर राजा जनक जी ने क्रोध में अपमान भरे वचन कहे कि इस धरती पर कोई वीर नहीं है। जिसे सुनकर राम जी के छोटे भाई लक्ष्मण जी को क्रोध आता ...