बदायूं, अप्रैल 20 -- क्षेत्र के गांव सतेती में प्रभु श्री राम के पोस्टर को फाड़कर उसके साथ अमर्यादित हरकत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने गहरा रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अधिवक्ताओं के साथ एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पिछले दिनों गांव के ही लोगों ने थाने में नामजद तहरीर देकर कुछ युवकों एवं उनके अज्ञात साथियों पर अंबेडकर जयंती वाले दिन श्री राम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। आरोपियों ने प्रभु श्री राम का चित्र फाड़कर उसके साथ अमर्यादित हरकत की। इस घटना के संबंध में थाने में नामजद तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफादफा कर दिया था। गांव के लोगों ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रामनवमी के अवस...