सिमडेगा, नवम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के कुंजगर में विगत कई दिनों से चल रही श्रीराम कथा का शनिवार की रात विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के साथ समापन किया गया। कथा के अंतिम दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि श्रीराम कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन है। भगवान श्रीराम त्याग, कर्तव्य, मर्यादा और आदर्शों की ऐसी छवि हैं, जिन्हें अपनाकर ही समाज को सही दिशा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज में प्रेम, सद्भाव और नैतिकता को मजबूत करने की आवश्यकता है और भगवान श्रीराम की शिक्षाएं हमें वही प्रेरणा देती हैं। कौशल राज सिंह देव ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधते हैं और युवा ...