अमरोहा, अक्टूबर 2 -- श्रीशिव महामंडल रामलीला समिति के तत्वावधान में शिवाला मंदिर के नजदीक मैदान पर चल रहे रामलीला महोत्सव में 11वें दिन श्रीराम-सुग्रीव की मित्रता व हनुमान जी द्वारा लंका फूंकने की लीला का सुंदर मंचन किया गया। पवन पुत्र हनुमान के लंका दहन करते ही पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। मंगलवार रात रामलीला में दिखाया गया कि प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण का हनुमान जी से मिलन हुआ। हनुमान दोनों भाइयों से ब्राह्मण के रूप में मिलते हैं। इसके बाद बजरंग बली प्रभु राम व सुग्रीव की मित्रता कराते हैं। प्रभु राम सुग्रीव को बाली से रक्षा का वचन देते है। इसके बाद बाली व सुग्रीव के बीच युद्ध होता है और श्रीराम छिपकर बाली का वध कर देते हैं। इसके बाद लक्ष्मण द्वारा सुग्रीव का राज्याभिषेक किया गया। सुग्रीव ने चारों दिशाओं में अपनी स...