गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर में शनिवार को रावण वेदवती संवाद, श्रवण कुमार की लीला तथा श्री राम के चारों भाइयों के जन्म के प्रसंगों का मंचन किया गया। मंचन से पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने श्रीहरि का विधिवत पूजन किया। लीला में रावण के जन्म के साथ ही उसके भाइयों कुंभकर्ण तथा विभीषण के जन्म का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। रावण ने कठिन तपस्या करके सभी देवताओं पर विजय प्राप्त कर ली। इसके बाद वह लंका का राजा बन जाता है और उसका विवाह मंदोदरी से हो जाता है। साथ ही आकाशवाणी का प्रसंग और श्रवण कुमार की कथा भी प्रस्तुत की गई, जिसमें श्रवण कुमार को अनजाने में मार देने के कारण राजा दशरथ को पुत्र वियोग का श्राप‌ देना और उसके बाद श्री राम के चारों भाइयों का जन्म होता है। चारों के जन्म पर अयोध्या में चारों खुशियां मनाई जाती...