गढ़वा, सितम्बर 27 -- फोटो डंडई एक: डंडई गांव स्थित देवी धाम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रवचन करती कथा वाचक रविता शास्त्री डंडई, प्रतिनिधि। नवरात्र पर प्रखंड क्षेत्र का वातावरण इन दिनों पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। सुबह से शाम तक चारों ओर सिर्फ और सिर्फ भक्ति गीतों, वैदिक मंत्रों व प्रवचन में विभिन्न धार्मिक प्रसंगों की आवाज सुनाई दे रही है। दुर्गापूजा के अवसर पर शुरू हुआ नवरात्र पर्व में खासकर मां दुर्गे की नौ रूपों की आराधना घर आंगन से लेकर देवी और देवस्थलों पर विधि विधान के साथ किया जा रहा है। उसके अलावा गांव घर के सुप्रसिद्ध स्थलों पर नवाह्न पारायण पाठ के साथ-साथ भक्ति जागरण व नाटक मंचन का भी आयोजन हो रहा है। वहीं बड़ी संख्या में उक्त स्थल पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। डंडई गांव के देवीधाम स्थल पर पिछले चार दिनों से कथा वाचक रविता शास्त्र...