जौनपुर, सितम्बर 23 -- गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे में सोमवार की रात से रामलीला का शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व शाम को कस्बा के दोनों रामलीला समितियों गौरा व बंजारेपुर की ओर से भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया गया। भ्रमण के बाद शोभायात्रा लीला स्थल पर पहुंची। जहां भगवान का विधिवत पूजन किया गया। आरती के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में रामलीला समिति के लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...