बक्सर, अक्टूबर 9 -- नावानगर, एक संवाददाता। नावानगर अंचल के आरटीपीएस पोर्टल पर भगवान श्रीराम के निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑन लाइन आवेदन प्राप्त होते ही अंचल कार्यालय में खलबली मच गई। इस मामले में सीओ रानी कुमारी द्वारा साइबर थाना, बक्सर में आवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। सीओ ने बताया कि 22 सितंबर को आरटीपीएस पोर्टल पर निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें आवेदक का नाम श्रीराम कुमार, पिता दशरथ सिंह व माता कौशल्या देवी के साथ फोटो भगवान श्रीराम का लगा हुआ था। इस आवेदन में आवेदक का मोबाइल नंबर 9430015587 दर्ज है। सीओ ने बताया कि आवेदक द्वारा फर्जी तरीके से धार्मिक आस्थाओं को भड़काने के उद्वेश्य से यह कृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...