लातेहार, सितम्बर 24 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के बीचोंबीच अंबाकोठी में आयोजित 52वें श्रीरामचरित मानस परायण पाठ महायज्ञ के दूसरे दिन कथानुसार श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर श्रीराम जन्म की बधाई दी। पाठ कर रही कुंवारी कन्या और महिलाओं ने भी एक दूसरे को अबीर लगाये। मौके पर परायण पाठ कर करा रहे अनिल जी भारद्वाज व उनकी मंडली गिरिडीह के द्वारा जन्म अवध में राम मंगल गोओ री., आज अवध नगरिया बधईया बाजे, बाजे अयोध्या में बधाई और अइसन मनोहर, मंगल मूरत .समेत कई सोहर गीत गाये गये। इस पर श्रद्धालुओं ने नृत्य कर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। अनिल जी भारद्वाज ने जो भगवान इस जन्मोत्सव में भाग लेते है वे सौभाग्‍यशाली होते हैं। भगवान श्रीराम का नाम लेने से ही जीवन सुधर जाता है। मौके पर श्रीरामचरित मानस...