बागेश्वर, अप्रैल 16 -- प्रसिद्ध चक्रव्रतेश्वर महादेव मंदिर में श्रीराम कथा जारी है। कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा के दौरान व्यास पंडित मनोज कृष्ण जोशी ने कहा कि भगवान श्रीराम का नाम लेते ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। जोशी ने कहा कि भगवान राम का स्मरण करने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण हो जाता है। कथा के बाद भक्तों ने आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की महंत देवकी गिरी माई व पुजारी निरंजन गिरी महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान यजमान हेम चंद्र जोशी, नारायण दत्त जोशी, हेम चंद्र पांडे, कैलाश पांडे, भुवन जोशी, बसंत कांडपाल, नरेश कांडपाल समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...