गढ़वा, सितम्बर 26 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत झगराखांड़ में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित रामलीला मंचन का उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी और शैलेंद्र पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर किया। मालूम हो कि झगराखांड़ गांव में पिछले 34 वर्षों से ग्रामीण कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यह क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित हो चुका है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन आदर्शों से भरा हुआ है। उनके चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने नारी सम्मान और उनकी सुरक्षा पर बल देते हुए ग्रामीणों से शांति और आपसी भाईचारे के साथ दशहरा का पर्व खुशी-खुशी मनाने की अपील की। वहीं शैलेंद्र ने स्थानीय कलाकारों को रामलीला को जीवंत बनाए रखने में योगदान देने और लो...