बलिया, जनवरी 6 -- बलिया, संवाददाता। माघ महीने के गणेश चतुर्थी का व्रत मंगलवार को जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। पुत्र की लम्बी उम्र के लिए माताओं ने निर्जला व्रत रखा। शाम में स्नान के बाद काष्ट के आसन्न पर भगवान गौरी गणेश की प्रतिमा का स्थापित किया और षोडोपचार विधि से पूजन किया। कुछ व्रती महिलाएं घरों में तो कुछ समूह में आस-पास के मंदिरों पर पहुंचकर विघ्न विनाशक श्रीगणेश का पूजन अर्चन किया। रात 8.36 बजे चंद्रोदय होने पर अर्घ्य अर्पित किया तथा फलाहार कर व्रत तोड़ा। शहर के बाबा बालेश्वर मंदिर, भृगु आश्रम, जापलिनगंज दुर्गा मंदिर, रामपुर आईटीआई मंदिर पर काफी संख्या में व्रती महिलाओं ने पुरोहित से अथर्वशीर्ष व गणेश द्वादश नामावली का पाठ सुनी। कुछ महिलाओं ने स्वयं घरों पर षोडोपचार विधि से पूजन किया और कथा पढ़ीं। इसके बाद भगवान गणेश से हर ...