पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- नगर के रामलीला मैदान सदर में कथा के सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन हुआ। इस दौरान कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कथा व्यास ने भगवान की भक्ति व उसकी महत्ता की विशेष जानकारी दी। आज हवन के बाद कथा का समापन होगा। रविवार को भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता बताई गई। आचार्य कथाव्यास राधाकृष्ण पुनेठा ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। कथा का प्रसंग बताते हुए कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर अपने मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है। गेट में प्रहरी कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्...