झांसी, जून 12 -- कानपुर। श्री राधा कृष्ण जेके मंदिर में बुधवार को नौका विहार उत्सव मनाया गया। पुष्पों से सजी नौका में भगवान श्रीकृष्ण ने राधा रानी संग विराजमान होकर मंत्रों, भजनों और जयकारों से गूंजते वातावरण में नौका विहार किया। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प चढ़ाकर अपने आराध्य के प्रति प्रेम अर्पित किया। स्वरांजलि संगीत शिक्षण संस्थान के कलाकारों ने भजन प्रस्तुति दी। भक्ति गीतों पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...