बक्सर, नवम्बर 2 -- प्रवचन गोवर्धन पूजा व गोपियां रासलीला का सुंदर चित्रण किया मित्रों के साथ मिलकर माखन चुराकर खा जाते थे श्रीकृष्ण फोटो संख्या- 48, कैप्सन- शहर के चरित्रवन स्थित बुढ़वा शिव मंदिर परिसर में रविवार को प्रवचन सुनतीं महिलाएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के चरित्रवन स्थित बुढ़वा शिव मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का पांचवें दिन भी आयोजन हुआ। आचार्य रणधीर ओझा ने श्री कृष्णबाल लीला, कालियामसन मर्दन गोवर्धन पूजा व गोपियां रासलीला का सुंदर चित्रण किया। कथा के दौरान कहा कि भगवान कृष्ण बचपन में अनेक लीलाएं की। अपनी लीला से सभी का मन मोह लिया करते थे। उनके नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज उनकी शिकायत आती थी। मां कहती थी की तुम रोज माखन चुरा कर खाया करते हो। तब, कन्हा अपना तुरंत अपना मुंह खोलकर दिखा दिया करते थे। और ...