एटा, सितम्बर 17 -- जैथरा। नगर में चल रहे श्री कृष्ण लीला महोत्सव में श्रीहित राधाबल्लभ रासलीला मंडल वृंदावन के कलाकारों ने योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला माखन चोरी का मंचन किया। श्रीकृष्ण ने बरसाना की लाडली राधारानी और गोपियों के साथ फूलों की होली खेली। पंडाल का वातावरण ब्रजमय हो गया। मंगलवार की रात बाहरद्वारी रंगमंच पर लीला मंचन से पूर्व विधि विधान से राधा-कृष्ण के स्वरूपों का पूजन कर आरती की गई। इसके बाद कलाकारों ने माखन चोरी लीला का मंचन बहुत ही मनमोहक ढंग से किया। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला को देखकर दर्शक भी मोहित हो गए। इसके बाद ब्रज की होली खेली गई। लीला के अनुसार श्रीकृष्ण का सांवला रंग उन्हें चिंतित करता है। एक दिन उन्होने माता यशोदा से पूछा कि राधा इतनी गोरी क्यों हैं और वे इतने काले क्यों हैं। माता यशोदा ने मुस्कुराते हुए ...