सहारनपुर, सितम्बर 16 -- क्षेत्र के गांव रणखंडी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पांचवे दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कथावाचक स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जैसा व्यक्तित्व युगों-युगों में एक बार प्रकट हो पाता है। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जैसा विराट व्यक्तित्व कोई अन्य नहीं हुआ है। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जैसा प्रज्ञा पुरुष, ज्ञानवान, गायक, संगीतज्ञ, योद्धा, योगी, राजा, मित्र, प्रेमी, पुत्र कोई दूसरा नहीं हुआ है। कहा कि जब तक वह गोकुल वृंदावन में रहे ग्वाल बाल बनकर रहे। आनंद व प्रसन्नता के साथ जीये और जब द्वारिकाधीश बनकर द्वारिका की सत्ता पर विराजमान रहे। कथा में संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वाम...