सिमडेगा, अगस्त 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार की रात भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीएसपी रणवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व डीडी सिंह एवं प्रदीप शर्मा ने डीएसपी को शॉल ओढ़ाकर समिति की तरफ से सम्मानित किया। डीएसपी ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। साथ ही सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दिए। इस दौरान कलाकार द्वारा अपनी मनमोहन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरि सिंह, प्रदीप शर्मा, मुकेश कुमार बरणवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता,अनरिुद्ध सिंह, शैलेश कुमार, अजय महतो, गुड्डू ठाकुर सहित अन्य लोगों का योगदान...