मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- ग्राम संदलीपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। भारी भीड़ श्रद्धालुओं की पंडाल में मौजूद रही बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। श्री सनातन वर्ग विकास समिति के तत्वावधान में ग्राम संदलीपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गौ वत्स आचार्य सत्यदेवानंद जी ने श्री गोवर्धन पूजा और भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उ इस दौरान उन्होंने सुंदर सुंदर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं का समिति अध्यक्ष मनोज चौधरी, मीडिया प्रभारी प्रियांक चौधरी, डॉक्टर अखिलेश बिश्नोई, बालमुकुंद शर्मा, मोनू शर्मा आदि ने स्वागत किया। कथा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...