संभल, अगस्त 17 -- तहसील गुन्नौर क्षेत्र में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व देरात धूमधाम से से मनाया गया। जैसे ही 12 बजे और बाल गोपाल ने जन्म लिया तो हर ओर महिलाएं भजन कीर्तन गाने लगीं। इस दौरान मंदिरों और घरों में झांकी सजाई गई। जन्माष्टमी पर श्रद्धालु महिला-पुरुष से लेकर बच्चों तक ने उपवास रखा। इस दौरान कहीं रूप सज्जा प्रतियोगिता तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्बा क्षेत्र से लेकर ग्रामीणांचलों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तगण दो दिन पूर्व से ही मंदिर तथा अपने घरों में श्रीकृष्ण की विभिन्न स्वरूपों को झांकी में सजा रहे थे। बबराला थाना, रेलवे के जीआरपी समेत थाना गुन्नौर सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों एवं घरों में सजावट की गई थी। इसके अलावा थाना क्षेत्र के सैमला गुन्नौर, अकबरपुर, मखदुमपुर, बबराला, हीरापुर...