दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा/जाले, हिटी। गत शनिवार की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही लोग उमंग में डूब गए। चारों ओर हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगने लगे। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। शहर के शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में भी बड़ी संख्या में कृष्णभक्त पहुंचे। इस्कॉन मंदिर में भगवान को 501 भोग एवं 51 किलो का केक अर्पण किया गया। भगवान श्री राधाकृष्ण व बलदेव जी का विशेष फूलों से अलौकिक श्रृंगार देखते ही बन रहा था। देश के विभिन्न राज्यों से आए इस्कॉन भक्तों ने भगवान के पवित्र नाम एवं महामंत्र का जाप किया। इस अवसर पर नंद उत्सव का भी आयोजन किया गया। इसमें भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में पंडाल बनाकर भगवान कृष्ण की आराधना की गयी। भगवान के दर्शन के लिए दिनभर भक्तों की भीड़ पंडालों के प...