औरंगाबाद, अगस्त 21 -- दाउदनगर, संवाद सूकित्र। दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक भगवान श्रीकृष्ण की छठी महोत्सव को लेकर श्रद्धा और उल्लास का माहौल है। विभिन्न मंदिरों और ठाकुरबारियों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई जाएगी। अनुमंडल परिसर स्थित पंचदेव मंदिर में छठी महोत्सव मनाने की विशेष तैयारी की गई है। संयोजक रमेश कुमार भारती, अध्यक्ष शशि भूषण सिंह और सचिव सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में मंदिर परिसर में छठी मनाने का कार्यक्रम रखा गया है। सत्संग नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर के रामचरितमानस यज्ञ मंडप परिसर में भी भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई जाएगी। पूजा व्यवस्थापक पप्पू गुप्ता ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी प्रकार रौनियार वैश्य स्थल पर अध्यक्ष बलराम प्रसाद गुप्ता...