घाटशिला, नवम्बर 13 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित नामोपाड़ा के रासमंच में सार्वजनिक रास मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन के दिन बुधवार को कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कथा व्यास सुश्री आरती किशोरी ने सुदामा चरित्र, भगवान कृष्ण का गोलोक धाम प्रस्थान और परीक्षित मोक्ष प्रसंग का मार्मिक और जीवंत वर्णन किया। उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध और भाव विभोर हो गए। आरती किशोरी ने सुदामा चरित्र में भगवान कृष्ण और उनके बाल सखा सुदामा की अटूट मित्रता, नि:स्वार्थ प्रेम और भक्ति का मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया। कथा वाचन करते हुए किशोरी जी ने सुदामा की अत्यधिक गरीबी के बावजूद उनके नि:स्वार्थ समर्पण और कृष्ण के प्रति उनकी अटूट भक्ति को दर्शाया। इसके कारण ही कृ...