अररिया, मार्च 8 -- वृंदावन के कथावाचक स्वामी दिनेशानन्द जी महाराज के प्रवचन सुनने पहुंच भक्त शरणपुर पंचायत के दभड़ा गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह यज्ञ का समापन कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत के दभड़ा गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह यज्ञ के सातवें व अंतिम दिन शुक्रवार को वृंदावन से आये कथावाचक स्वामी दिनेशानन्द जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और गरीब सुदामा के प्रगाढ़ दोस्ती की प्रसंग सुनाए। दिनेशानन्द जी महराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के तमाम गुणों के साथ उनके प्रेम और स्नेह की भी अनेक कथाएं कही और सुनी जाती है। अर्जून के साथ उनकी मित्रता हो या सुदामा के लिए उनका स्नेह, दोनों ही चरम आदर्श स्थापित करता है। गुरुकुल में शिक्षा पूरी होने के बाद कृष्ण और सुदामा अपने अपने घरों में वापस चले गए। ब्रह्म...