चतरा, मार्च 3 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भगवान शीतलनाथ की जन्म भूमी भद्दलपुर इटखोरी में हजारीबाग निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति अनेक संस्थाओं के ट्रस्टी राज कुमार-मंजू अजमेरा ने शादी की सालगिरह पर ऋषि-स्वेता, कुणाल-रिंकी अजमेरा परिवार ने 70 श्रावक -श्राविकाओं के साथ 1008 श्री शीतलनाथ भगवान के जन्मस्थली पर बड़ी ही भक्ति भाव आनंद के साथ शांति विधान कराने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्त्रम में शीतलनाथ ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश झांझरी ने जैन राज कुमार -मंजू अजमेरा को तिलक ,माला मुकुट पहनाकर स्वागत किया और कहा कि सभी जैन श्रावक को अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह किसी तीर्थक्षेत्र में मनाना चाहिए। साथ ही सभी श्रावक इस क्षेत्र में जुड़े और अपनी चंचला लक्ष्मी का उपयोग भगवान की जन्म भूमि में निर्माण हो रहे जिन मंदिर और मूर्ति स्थापना में लगाकर पुण्य अर्...