नई दिल्ली, जनवरी 4 -- सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन शिवजी की पूजा करने से जीवन की हर परेशानी दूर होती है और मन को शांति मिलती है। शिवपुराण और अन्य ग्रंथों में वर्णित है कि सोमवार को कुछ विशेष वस्तुओं से अभिषेक या अर्पण करने से शिवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। ये वस्तुएं शिवजी को बहुत प्रिय हैं और इनसे पूजा करने से पाप नष्ट होते हैं, रोग दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है। अगर आप जीवन में तनाव, कर्ज, रोग या बाधाओं से परेशान हैं, तो सोमवार को ये 8 काम जरूर करें। श्रद्धा और नियमितता से करने पर जीवन की हर समस्या दूर हो जाएगी। आइए जानते हैं ये 8 विशेष उपाय।शुद्ध जल से अभिषेक शिवलिंग पर शुद्ध जल अर्पित करना सबसे सरल और पुण्यकारी उपाय है। पुराणों में वर्णित है कि जलाभिषेक से मन की अशांति दूर होती है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। ...