नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Kashi Vishwanath Jyotirlinga Story: काशी विश्वनाथ भगवान शिव का सबसे प्रिय स्थान है। कहते हैं कि काशी भगवान त्रिशूल की नोंक पर विराजमान हैं। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से काशी विश्वनाथ सातवां ज्योतिर्लिंग है। भगवान शिव के दर्शन के लिए यहां देश-दुनिया से भक्त बड़ी संख्या में आते हैं। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में सावन में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी आएगी। जानें भगवान शिव काशी कैसे पहुंचे और कैसे हुई काशी विश्वनाथ धाम की स्थापना। भगवान शिव को पसंद आई काशी नगरी: पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती विवाह के बाद कैलाश पर्वत पर रहते थे। एक दिन माता पार्वती ने भगवान शंकर से कहा कि जिस तरह से सभी देवी-देवताओं का घर है, उस तरह से हमारा क्यों नह...