अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। पक्की सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार की शाम को सावन माह के उपलक्ष में शिव विवाह का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रस्मों को देखा और भजनों पर नृत्य किया। महिलाओं ने भजन गाकर शिव विवाह को और भी आकर्षक बनाया। शिव विवाह की विशेष झांकी देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। देर शाम शिव विवाह के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मीडिया प्रवक्ता गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि महाकाल भक्तों के दुख हरने के लिए पक्की सराय स्थित शिव मंदिर में बैठे हुए हैं। यहां महादेव के चरणों में मीठा पान अर्पण करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। शिव विवाह का आयोजन सावन माह में किया गया, जो एक पवित्र माह है। इस दौरान भक्तों ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रस्मों ...