मुरादाबाद, जुलाई 28 -- देर रात से शुरू हुआ जलाभिषेक दोपहर तक होता रहा भव्य रूप से सजाए गए शिवालय, हुए कीर्तन मुरादाबाद। सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में अपेक्षाकृत अधिक कांवड़ के जत्थे पहुंचे। इससे शिवालयों के साथ दिल्ली रोड पर भी बम-बम भोले के जयघोष गूंजते रहे। भीड़ के कारण चौरासी घंटा, झारखंडी मंदिर और लाइनपार माता मंदिर तो रात तीन बजे से खोल दिये। इन पर रात भी भगवान शिव का जयघोष होता रहा। तड़के कपाट खुलते ही जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक आरंभ किया। उन्होंने बेल पत्ती, भांग, धतूरा, फल आदि अर्पित कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। दोपहर तक मंदिरों पर डाक कावंड़ एवं निजी वाहनों से जल लाने वाले श्रद्धालु दोपहर तक आना जारी रहा। चौरासी घंटा मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त शर्मा एवं राजेश शर्मा ने बताया देर रात से ही कांवड़ बेड़ों पे पहुंच...