पिथौरागढ़, फरवरी 25 -- धारचूला, संवाददाता। नगर में दो दिवसीय शिव महोत्सव का मंगलवार को आगाज हो गया है। इस दौरान स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मंगलवार को महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि महीमन ह्यांकी, विशिष्ठ अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार ऋषभ, मेला कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र नबियाल, गुमान सिंह बिष्ट अध्यक्ष अनवाल समुदाय ने विधिवत दीप जलाकर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर बसा यह क्षेत्र भगवान शिव की भूमि है। उन्होंने कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में यह महोत्सव लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। बाद में राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय कुटी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वालगांव, सरस्वती शिशु मंदिर, विवे...