भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता महाशिवरात्रि से पूर्व बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से गोशाला से निशान शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा गोशाला से कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, भामाशाह चौक, शंकर टॉकिज रोड होते हुए बूढ़ानाथ मंदिर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान कई श्रद्धालु दंडवत होते हुए मंदिर पहुंचे थे। शोभायात्रा के दौरान रथ में शिवलिंग रखी हुई थी। साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा थी। इस दौरान घोड़े, बैंड-बाजे, बंगाल के ढाक की आवाज पर श्रद्धालु भोलेनाथ का जयकार करते आगे बढ़ रहे थे। साथ ही निशान लेते हुए कई लोगों में सेल्फी लेने से होड़ मच गयी थी। वेरायटी चौक के पास भगवान शिव की महाआरती की गयी। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने भामाशाह चौक पर निशान यात्रा में शामि...