हरिद्वार, जुलाई 15 -- श्री दक्षिण काली मंदिर में पूरे सावन चलने वाली निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिव आराधना निरंतर जारी है। मंगलवार को स्वामी कैलाशानंद गिरी ने विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का श्रंग्रार कर गंगाजल मिश्रित अनेक सुगंधित द्रव्यों से महादेव शिव का जलाभिषेक किया और लोककल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...