बरेली, अगस्त 4 -- भगवान शिव की पूजा की विधियों के बारे में बताया फोटो 4 दीप 300, श्री सोमनाथ मंदिर में शिवमहापुराण कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालु। बरेली। श्री सोमनाथ मंदिर में शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन कथावाचक शंभूनाथ महाराज ने भगवान शिव की पूजा के विभिन्न तरीके और अनुष्ठान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की 16 प्रकार से पूजा की जाती है, जो उनकी महिमा और शक्ति को दर्शाते हैं। उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह कथा का भी वर्णन किया। कथा में यजमान संजीव अग्रवाल और नीमा अग्रवाल रहे। कथा में प्रभातनगर और आसपास की कॉलोनी से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...