देवघर, सितम्बर 23 -- देवघर कार्यालय संवाददाता शारदीय नवरात्र को लेकर देवनगरी का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हर तरफ देवी पाठ गूंज रहे हैं। जगह-जगह देवी दुर्गा की उपासना को लेकर कलश स्थापना की गई है। देवी मंडपों के अलावे पूजा पंडालों सहित घरों में मां की पूजा विधि-विधानपूर्वक की जा रही है। पूजा को लेकर आकर्षक पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है। इस क्रम में बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण भीतरखंड में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापन के साथ प्रधान पुजारी सरदार पंडा गुलाब नन्द ओझा ने पूजा का संकल्प लिया। इस अवसर पर इस्टेट पुरोहित पिंकु महाराज सहित बड़ी संख्या में पुरोहितगण उपस्थित रहे। प्राचीनतम मंडप घड़ीदार घर, श्याम मिश्र के घर, भीतरपड़ा, बंगला पर, भैया दालान, गुरु गद्दी जैसे मंडपों में भी विधिवत कलश स्थापन किया गया। वहीं भुरभुरा मोड़...