बांदा, अप्रैल 11 -- बांदा। संवाददाता खप्टिहाकला कस्बे में स्व. शिव प्रसाद द्विवेदी की पुण्य स्मृति में महाशिवपुराण की कथा का आयोजन किया गया। कथा में भगवान शिव की आराधना करने वाला जीवन में दुखी नहीं हो सकता है। आचार्य पंडित नीरज मिश्रा ने कहा की पार्थिव शिवलिंग पूजन करने का अधिकार सभी भक्तों को प्राप्त है। जो भी भक्त अपने जीवन में एक बार पार्थिव शिवलिंग बनाकर के भगवान शिव की आराधना करता है,वह कभी जीवन में दुखी नहीं हो सकता। आचार्य पंडित नीरज मिश्रा द्वारा आज दूसरे दिन की शिव पुराण की कथा में दूर-दराज क्षेत्र से श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...