मेरठ, जुलाई 29 -- सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज के सभागार में नटराज पूजन और कला साधक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ अतिथियों द्वारा नटराज पूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह में वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत के प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र कुमार ने कहा की नटराज को सभी कलाओं का अधिष्ठाता माना गया है। भगवान शिव का ही एक स्वरूप नटराज है। है। चौदह विद्याओं और चौंसठ कलाओं का प्रगटन भगवान शिव से ही होता है। साहित्य विद्या में डा. सुधाकर आशावादी, निखिल जैन, डा. पवन कुमार सैनी, दीपा रस्तोगी, योगेश कौशिक को कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया। बालक बालिकाओं में आद्या, वादही, अवनी, शानवी, संजना, अराध्या, मानस, धनव्या, प्राप्ति, अंजलि, कनक, दिव्या, छवि, मानसी, अंशिका सोम, आस्था त्यागी, समृद्धि जैन, आरोही जैन, सं...