अलीगढ़, मई 12 -- फोटो... अलीगढ़। श्री अचलेश्वर महादेव पर सोमवार को वैशाख पूर्णिमा के उपलक्ष भगवान शिव का महाकाल स्वरुप मे शृंगार किया गया। पुजारी रजत गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, अमन वार्ष्णेय लॉक्स, शिवकुमार ब्रेड ने आरती कर माता का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पंकज सर्राफ, अनिल बजाज, आशु अघोर, मुकेश बूरे, मयंक वार्ष्णेय, देवेश वार्ष्णेय, विष्णु मिश्रा, राजू गणपत, देव जौहरी, मनोज लीवर, निखिल प्रताप ठाकुर, सुमित हरि, अमित अग्रवाल जीटर, ब्रजेश गुप्ता, बिट्टू, दिनेश ठाकुर, तनुज शर्मा, घनेंद्र कुमार, इंद्रगोपाल, मनीष वार्ष्णेय श्रृंगार, शिवम सोनी, गोपेश चंद्र, गौरव शर्मा, दिनेश वर्मा, संदीप उपाध्याय, देवेंद्र वार्ष्णेय, तरुण अग्रवाल, रजत शर्मा, हर्षित वार्ष्णेय, सागर माहेश्वरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...