रुडकी, जुलाई 29 -- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट पर चल रही कालसर्प दोष निवारण पूजा मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। श्रृद्धालुओं ने पंडित रामगोपाल पराशर के नेतृत्व शिव रुद्राभिषेक और नाग पुजन कर भगवान का आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हवन के साथ किया गया। इसके बाद गणपति पूजन, देव पूजन और रुद्राभिषेक आदि किया गया, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव और नाग देव की आराधना कर दोषों से मुक्ति की प्रार्थना की। साथ ही अपने और परिजनों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सुभाष शरीन, प्रमोद जोहर, प्रदीप परुथी, विजय सेठी, लव कुश पाराशर, आशुतोष दुबे, पंडित रामराज त्रिपाठी, पंडित आशीष पाराशर, आनंद सैनी, गौरव, सारिका, वीरेंद्र सिंह, यथार्थ, अथर्व, विवेक कुमार यादव, शिवानी, सरिता...