मेरठ, नवम्बर 6 -- हस्तिनापुर। श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर में चल रहे अष्टान्हिका महोत्सव के पश्चात बुधवार को वार्षिकोत्सव का समापन हो गया। भगवान शांतिनाथ की स्वर्णजड़ित रथ पर शोभायात्रा निकाली गई। रथयात्रा बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर निशियां जी पर पहुंची तथा पूजा अर्चना करने के पश्चात वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने रथयात्रा में भाग लिया तथा भक्ति नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। श्रद्धालु भगवान श्रीजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा का कैलाश पर्वत समेत कई स्थानों पर स्वागत किया गया। स्वर्णजड़ित रथ में श्रीजी को राजकुमार जैन परिवार के सदस्य लेकर बैठे। वहीं, सुरेंद्र जैन भगवान के सारथी बने। कार्तिक अष्टान्हिका के समापन पर श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति देकर पुण्य का संचय किया। आचार्य ज्ञान भूषण महा...