बुलंदशहर, जून 10 -- नगर के मुहल्ला पवित्रपुरी स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शनि देव की मूर्ति स्थापना करने के लिए नगर में शोभायात्रा निकाली। सोमवार को मोहल्ला पवित्रपुरी स्थित मंदिर में भगवान शनि देव की प्राण-प्रतिष्ठा करने के बाद श्रद्धालुओं ने जाह्नवी द्वार से नगर में भगवान शनि देव जी की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा बैन्ड-बाजे के साथ महिलाओं ने मंगल गीत गाकर शनि देव की महिमा का गुणगान किया। शोभायात्रा जाह्नवी द्वार, कलां बाजार, इमली बाजार, गंगा द्वार होते हुए मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पों से स्वागत किया गया। पुरोहित पं* नरेंद्र शर्मा द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर भगवान शनि देव की स्थापना कर बताया कि भगवान शनि देव की शोभायात्रा को लेकर मंदिर से जुड़...