बुलंदशहर, मई 29 -- श्री गंगा सेवा समिति ने भगवान शनि देव जन्मोत्सव मनाया। श्रद्धालुओ ने शनिदेव व मां गंगा की महाआरती कर मनौतियां मांगी। मंगलवार की देर शाम जाह्नवी द्वार स्थित भगवान शनिदेव मंदिर पर श्री गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक रीति रिवाज से भगवान शनिदेव को सरसों के तेल से स्नान कराकर पूजा-अर्चना के बाद उड़द की दाल व काले वस्त्र अर्पित कर मंदिर परिसर में तेल के दीपक जलाए। सांय 7 बजे गंगा मैया व भगवान शनिदेव की सैकड़ों दीपकों से महाआरती का भव्य आयोजन किया। आयोजकों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक भक्तों ने भगवान पर आधारित कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर अखिलेश पालीवाल, महेश चंद शर्मा, चंद्रपाल भगत जी, रीना, भावना, ...