जहानाबाद, फरवरी 12 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। कलेर प्रखण्ड के अग्नूर बाजार में भगवान शंकर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी। बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर अग्नूर बाजार शुरू होकर बगल के सोन नदी मोहम्मदपुर तक पहुंचे। जहां विधि विधान से जलभरी की। कलश में जल लेकर यज्ञ मंडप अगनूर तक आये। इस जल भारी कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में टूटू शर्मा, ग्राम पंचायत दक्षिणी कलेर के सरपंच सुभाष यादव, पूर्व सरपंच दारा चंद्रवंशी, नवल प्रसाद गुप्ता, शरामग़ह प्रसाद गुप्ता , शसंतोष कुमार गुप्ता, नाथुन प्रसाद गुप्ता, बेस लाल यादव , उपेंद्र यादव, कृष्णा यादव ,भोला प्रसाद गुप्ता , वीरेंद्र चौधरी वार्ड सदस्य के साथ-साथ अगल-बगल के गांव के बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग सोन नदी में जाकर जल भारी का कार्यक्रम किय...