शामली, जुलाई 21 -- भगवान शंकर के द्वादश ज्योर्तिलिंग साक्षात स्वरूप है उनके दर्शन मात्र से श्रद्वालुओ की सभी मनोकामनाये पूर्ण होती है। जलालाबाद के गांधी चौंक स्थित कथा स्थल पर हो रही मास परायण शिवमहापुराण कथा मे कथा व्यास 108 स्वामी विवेकानन्द महाराज ने भगवान शंकर के बारह ज्योर्तिलिंगों की सुन्दर व्याख्या करते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान शंकर स्वयंभू के रूप मे वहां पर विद्यमान है। रामेश्वरम, केदारनाथ, मल्लिकार्जुन, सोमनाथ घुमेश्वरनाथ, बैजनाथ, विश्वनाथ आदि शिवलिंगों की पूजा करने से इच्छित मनोकामना पूर्ण होती है एवं श्रावण मास में कथा के फल को बताते हुए बताया कि श्रावण मास भगवान शंकर को अति प्रिय है, इसलिए इस मास को पवित्र मास के रूप में पौराणिक भारतीय ग्रन्थों में इसका वर्णन मिलता है। इस माह में उपवास बेहद शुभ माना गया है एवं मोक्ष क...