पलामू, फरवरी 28 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र के कुकही टोला के मुगलजान गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शंकर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आयोजित अनुष्ठान का समापन गुरुवार को भव्य भंडारे के साथ किया गया। आचार्य दिनेश पाठक के नेतृत्व में विधि-विधान पूर्वक चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न कराये गये। मुख्य यजमान की भूमिका लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद एवं उनकी धर्म पत्नी आरती देवी ने निभाई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण व हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। कार्यक्रम के दौरान कई शिव भक्तों ने गुरु दीक्षा भी ली। प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी आयोजित किया गया। जिसमें श्रीविगहा, मीर विगहा, कुकही, भैसना, सरगडा़, सरहु आदि गांवों के लोग शामिल रहे। इस मौके पर पूर्व सैनिक महेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद,...