रामपुर, मई 21 -- मिलक। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम क्योरार में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक कृष्णानंद शास्त्री जी ने भक्तों को श्रीमद् भागवत महापुराण की रचना कब और किसने कहा करी उसके बारे में बताया। बताया कि जीवन जीने के लिए योग्य कर्म अति आवश्यक है।उन्होंने भगवान शंकर और माता सती का चरित्र के साथ में ध्रुव जी महाराज का भी भक्तो को श्रवण कराया। इस दौरान कथा में बैठे लोग भावविभोर हो गए। दूसरे दिन की कथा के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर गजेंद्र शंकर पांडे,गणेश पांडे,सुभाष पांडे,मास्टर रमेश चंद पांडे,शरण पांडे,डॉक्टर अनुज पांडे,रसिक,महंत दर्शन आनंद महाराज जी,सहदेव पांडे,राहुल पांडे,जीतू पांडे के साथ सभी भक्त व ग्रामवासी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...